बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस में राष्ट्रवादी काँग्रेस शाखा बल्लारपुर की ओर से सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोलित एवं बडी ही धुमधाम से संपन्न हुआ।
युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत एवं युवाओं के मार्गदर्शक राष्ट्रवादी काँग्रेस चंद्रपुर जिल्हे के युवा जिल्हा अध्यक्ष इंजिनिअर मा.श्री राकेश सेठ सोमाणी द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव आयोजित कर सर्वश्री अमर धोंगडे, गोपाल कलवला एवं रितेश अलोने का जन्मदिन रा.काँ. के सैकडो युवा कार्यकर्ताओ एवं जिल्हाध्यक्ष मा.श्री राजेन्द्र वैद्य की प्रमुख उपस्थिती मे एक मनमोहक स्वादिष्ट केक कट कर मनाया गया।
कार्यक्रम में चंद्रपुर जिल्हे के वरिष्ठ पदाधिकारी बबिता ताई उईके, राजेंद्र काबरा, पवन भगत के साथ साथ बल्लारपुर के शहर अध्यक्ष मा.श्री बादल भाऊ उराडे, गोलू भाऊ उराडे, आरिफ भाई, बबलू भाई, नीरज तिवारी, उज्ज्वल मद्देलवार, अंकित निवलकर, जितेंद्र गेडाम, अमर रहिकवार, शुभम रहिकवार, मनीष बरमैय्या, हर्ष रहिकवार, हर्ष बरमैय्या, साईल रहिकवार, बल्लारपुर शहर महिला आघाड़ी प्रमुख, फिल्म अभिनेता दिग्दर्शक मा.श्री गणेश रहिकवार, अधिवक्ता मेघा भाले ताई, रा.काँ.माजी शहर महिला अध्यक्ष अर्चना बुटले, नगर के वरिष्ठ पत्रकार मा.श्री नरेंद्र सोनारकर, श्री सुजय वाघमारे के साथ साथ पार्टी के सैकडो कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम को सामूहिक भोजन कर विराम दिया गया।