कारवां रोड पर केटर्स द्वारा अन्न व मुर्गी के अवशेष फेकने वालो पर कार्यवाही की मांग .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय मौलाना आजाद वार्ड से लगे कारवां रोड पर शादी व अन्य कार्यक्रम के पश्चात शेष बचने वाले भोजन सामग्री को कारवां रोड पर बने शौचालय के सामने फेका जाता है जिसे खाकर लोगों के पालतू प्राणियों की जान जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है रवींद्र नगर वार्ड निवासी दूधनाथ यादव की एक गाय ने केटर्स द्वारा फेका हुआ चावल खाने से गाय की मौत होने से गाय मालिक को नुकसान हुआ है। उसी प्रकार इस परिसर में सूअर भी मर रहे है। परिसर में दुर्गंधमय वातावरण बना हुआ है लोगो के स्वस्थ के लिए भी घातक बन रहा है। समय रहते उपाय योजना करना अत्यावश्यक है।
दूधनाथ यादव ने बल्लारपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी से इस परिसर में कचरा व कार्यक्रम में बचने वाला भोजन फेकने वालों पर सक्त से सक्त कार्यवाही करने की मांग की है। नगर परिषद सफाई कर्मचारी अपना कार्य बखूबी निभाते है, किंतु चिकन व्यवसाई व केटर्स व्यवसाई इस परिसर को प्रदूषित कर रहे है। इस परिसर में पालतू प्राणियों के मरने से जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है। अतः संबंधित विभाग से उचित कार्यवाही करने का अनुरोध दूधनाथ यादव ने किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.