श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर के रविंद्रनगर वार्ड कारवां रोड पर स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें श्री सचिन महाराज की भजन मंडली ने बाजे गाजे के साथ मनमोहक भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड पाठ का पठन किया. आज मंगलवार के शुभ दिन पर मंदिर में सुबह दस बजे प्रारंभ कर दोपहर बारह बाजे सुदरकांड पाठ का समापन हुआ।


सुंदरकांड पाठक श्री सचिन महाराज के साथ भजन मंडली में देवेन्द्र पांडे, अवधेश तिवारी, रघुवीर चौहान, सन्नी त्रिपाठी ने सुंदरकांड की मनमोहक भजन प्रस्तुति की है इस समय श्री संकटमोचन हनुमान सेवासमिती के अध्यक्ष रमेश निषाद, कार्याध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा, संगठक रमेश गुप्ता, दूधनाथ यादव, शिवसंपत विश्वकर्मा, देवशरण यादव, रामबाबू श्रीवास्तव, गिरिजाशंकर यादव दिनेश कोकूलवार, राजकुमार श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास, चिंगा मामा, शुभम कोरी, गया पाल, इकबाल पाल, सचिव रविन्द्र निषाद, कैलाश मोटघरे, विनय विश्वकर्मा, रामप्रकाश त्यागी आदि ने मंदिर में उपस्थित रहकर सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.