ओमी आर्ट्स अँड क्राफ्ट समर कैंप समापन समारोह संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय समाज सेविका एवं नृत्यांगना तेजस्विनी येगीनवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ओमी आर्ट्स अँड क्राफ्ट 20 दिवसीय समर कैंप किड्स पार्टी का भव्य दिव्य आयोजन बल्लारपुर नगरी में किया गया था। जिसका समापन दिनांक 8 मई, 2023 को बस्ती विभाग स्थित श्री मुरलीधर मंदिर देवस्थान में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रख बड़ी ही धूमधाम से इस आयोजित ओमी आर्ट्स अँड क्राफ्ट समर कैंप का विधिवत समापन किया गया।



कार्यक्रम की शुरुवात मंच पर पीठासीन मान्यवरों के शुभ हस्ते मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के परीक्षकों का पुष्पु गुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर समर कैंप के संचालकों द्वारा सत्कार किया गया।



सत्कार कार्यक्रम समापन होते ही कु.ओमी येगिनवार द्वारा सुस्वागतम नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। नृत्य समाप्ति के बाद समर कैंप में सम्मिलित सभी नन्हें बालकों द्वारा एक से बड़कर एक वेशभूषा प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई। प्रतियोगिता समापन पश्चात समर कैंप के नन्हें बालकों द्वारा सामाजिक संदेश देनेवाले आज के व्हाट्सएप युग के दुष्परिणाम को प्रस्तुत कर सभी को अवेयर किया गया।





फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर देकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही समर कैंप में सम्मिलित सभी बच्चों को समर कैंप की आयोजिका - समाज सेविका तेजस्विनी येगीनवार के शुभ हस्ते प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर कार्यक्रम को विराम दिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के स्थान पर श्री मुरलीधर मंदिर देवस्थान के संचालक मा.सुरेश चौधरी, मा.मारोती नांदेकर, सीमा पोरेटे ताई, सौ.रेखा वैद्य ताई की प्रमुखता से उपस्थिति रही। साथ ही वेशभूषा प्रतियोगिता के परीक्षक के रूप में बल्लारपुर वन विभाग के आर.एफ.ओ.मा.श्री प्रदीप चन्ने तथा फिल्म अभिनेता - दिग्दर्शक मा.श्री गणेश रहिकवार ने अपना स्थान सुशोभित किया था।


इस 20 दिवसीय समर कैंप में नन्हें बालकों को आर्ट्स अँड क्राफ्ट, किड्स झुंबा, योगा, स्टोरी टेलिंग, राइटिंग, इंटर एक्टिव गेम्स, म्यूजिक (हारमोनियम), डांसिंग, लिटिल शेफ, कोल्ड कुकिंग, पेंटिंग, गिफ्ट रैपिंग के अलावा अन्य और भी एक्टिविटीज प्रतिदिन बच्चों को सिखाई गई। 


कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन समर कैंप की सर्वेसर्वा संयोजिका तेजस्विनी येगीनवार ने किया। कार्यक्रम के यशस्वी हेतु श्री मुरलीधर मंदिर देवस्थान के संचालक, सोनाली दौरेवार मैडम,  सुनीता कायरकर मैडम प्रयत्नशील रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".