न.प.ब.कर्मचारियों का शोषण - भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने लगाया आरोप .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर नगर परिषद के आउटसोर्सिंग कार्यों में अधिकारियों और भारत इंटलीजेंस सेक्युरिटी फोर्स की मिलीभगत से कर्मचारियों का शोषण किए जाने का आरोप भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने लगाया है.श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार मंत्री वन एवं सांस्कृतिक कार्य, पालकमंत्री चंद्रपुर जिला, सहा.श्रमायुक्त चंद्रपुर तथा मुख्याधिकारी बल्लारपुर को इस आशय का निवेदन देकर कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन देने की मांग की गई है.निवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त एजेंसी को शासन द्वारा करीब 22 हजार मिलने के बावजूद कर्मचारियों को मात्र छह से सात हजार रुपए दिए जाते है.सुरक्षा कर्मियों से नियमो के विपरित 12 घंटे ड्यूटी ले कर मात्र 6 हजार कंप्यूटर्स आपरेटर्स व अन्य जगहों पर कार्यरत लोगो को 7 हजार दिए जाते हैं. पीएफ भी नियमित नही भरा जाता है.वेतन पर्ची भी नही दी जाती है.वेतन वृद्धि और पीएफ की मांग करने वालो को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाता है.एक और शिंदे फडणवीस सरकार पारदर्शी कार्य करने की कोशिश कर मतदाताओं का दिल जीतने में लगी है तो दूसरी ओर भारत इंटिलेजेंस सिक्योरिटी फोर्स जैसी एजेंसियां कर्मचारियों का शोषण कर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा उनके कार्यों पर पानी फेर रहीं हैं.नगर परिषद मामले की जांच उक्त एजेंसी से कर्मचारियों को तुरंत न्याय दिलाए अन्यथा भाजपा कामगार मोर्चा आंदोलन करने पर विवश होगा. ऐसी चेतावनी दी गई है.


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.