चंद्रपूर (वि.प्र.) - चंद्रपुर महाराष्ट्र के हमारे सांसद बालू भाई धानोरकर का आकस्मिक निधन हम सबको झकझोर गया है, कल परिवार को सांत्वना देने के लिये राज्यसभा सदस्य एवं अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगडी जी धानोरकर जी के वरोरा निवास पहुंंचे और उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हे सांत्वना देते हुए कहा की पुरा काँग्रेस पक्ष आपके इस दुःख मे शामील है और सदैव आपके साथ रहेंगा ऐसा विश्वास दिलाया। इस सांत्वना भेट में इमरान प्रतापगढ़ी के साथ कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक महाराष्ट्र प्रभारी मोहम्मद अहमद, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आमदार वजाहत मिर्झा, अल्पसंख्यांक विभाग नागपुर के विभागीय अध्यक्ष ओवेस कादरी,सह कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद रमज़ान अली,प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय नले,चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के जिलाध्यक्ष सोहैल रजा शेख,शहर अध्यक्ष ताजुद्दीन शेख,यवतमाल मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष टीकाराम कोंगरे, अल्पसंख्यांक विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सिंह,रविंद्रसिंह सलूजा,स्वप्निल शेंडे,प्रशांत भारती, रमन कलवल,बापू अन्सारी,सुनील सिलका, आमिर शेख,अमित संते,शोएब खान,अभिलाष सिंह, सह अनेक पदाधिकारी मान्यवर उपस्थित थे.