भावना एनर्जी को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले ठेके को रद्द करे - अय्यूब भाई कच्छी

CTPS के यूनिट ४ में निकाले गए ठेके को रद्द करने की ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - चंद्रपुर के बिजली निर्माण केंद्र के २१० मेगावॉट में यूनिट - ४ में ID FAN का ठेका निकाला गया है, इस ठेके को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग को लेकर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के उपस्थित में बिजली निर्माण केंद्र के मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार को ज्ञापन सौंपा गया। 
ज्ञापन में बिजली निर्माण केंद्र के २१० मेगावॉट में यूनिट - ४ में ID FAN का ठेका तारीख १६/०६/२०२३ को बिजली निर्माण केंद्र द्वारा निकाला गया है। यह ठेका पूर्ण रूप से अवैध है। इस ठेके का काम पहले ही हो चुका है। और तो और इस ठेके का वास्तविक मूल्य काफी कम है। उसे जान बूझकर बढ़ा कर अवैध तरीके से यह ठेका निकाला गया है। और इस ठेके को निकालने के पीछे भावना एनर्जी के मालिक को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा अफसरों की होने की जानकारी है। इसीलिए जल्द से जल्द इस ठेके को रोककर ठेका निकालने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन में की गई है। और ७ दिन के भीतर कार्रवाई ना करने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी फोरम के माध्यम से दी गई है। 
भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा पिछले कई वर्षो से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। संपूर्ण भारत में जहा कही भ्रष्टाचार किया जाएगा वहा भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया अपनी आवाज बुलंद करेगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे ही लड़ाई लड़ता रहेगा। मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाएगी तो संविधानिक रूप से आंदोलन किया जाएगा और इस मामले को लेकर न्यायलय का दरवाजा खटखटाया जाएगा, ऐसा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने इस समय कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.