नागपुर (वि.प्र.) - लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था नागपुर संचालित संत जगनाडे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक ने बोर्ड परीक्षा में १० वी बोर्ड की परीक्षा में ९८% प्राप्त किये एवं १२ वी विज्ञान ९१% तो १२ वी कॉमर्स ७३% प्राप्तकर यशोभरारी प्राप्त की संस्था के अध्यक्ष मा.सतीश चतुर्वेदी एवं सचिव मा. सौ.आभा चतुर्वेदी ने प्राचार्या सौ.वंदना काळे एवं सभी शिक्षक वर्ग व विद्यार्थीयों का अभिनंदन किया एवं वर्ष २०२४ के लिए शुभकामनाएं दी।
संत जगनाडे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल की बोर्ड परीक्षा में यशोभरारी .!
byChandikaexpress
-
0