फोरम के ज्ञापन पर जिलाधिकारी और तहसीलदार ने लिया संज्ञान.!

तहसील कार्यालय में होने वाली नीलामी को किया स्थगित.!

बल्लारपुर (का.प्र.) - भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के नेतृत्व में तारीख ६/६/२०२३ को चंद्रपुर जिले के जिलाधिकारी और नवनियुक्त तहसीलदार को तहसील कार्यालय में होने वाली २० गाड़ियों की नीलामी के मुद्दे को ले कर ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में नीलामी के नियम और शर्तों में रखे गए ३००० रुपए प्रवेश शुल्क वापिस न करने की शर्त को खारिज करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई थी। इसी का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और तहसीलदार द्वारा होने वाली नीलामी को स्थगित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में २० गाड़ियों की नीलामी की जाएगी ऐसी जानकारी सामने आई है।
इस अवसर पर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने कहा कि, भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया यह संगठन सामान्य नागिरको की बात को शासन प्रशासन के सामने रखने का कार्य करता हैं। जहा कही अन्याय होता दिखाई देता है तो फोरम के माध्यम से उस अन्याय को रोकने का कार्य इस संगठन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से जारी है और इसी तरह भविष्य में फोरम के माध्यम से ऐसे कार्य करते रहेंगे। जिला प्रशासन ने इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नीलामी को स्थगित किया। इस पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसा इस संदर्भ में फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा। इसी के साथ नीलामी में खरीदी करने वाले स्क्रैप विक्रेताओं ने भी इस समय फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.