14 जुलाई की रेलभूमि अतिक्रमण बैठक अब नागपुर की बजाय बल्लारपुर में होगी पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के निर्देश पर स्थान परिवर्तित.!
बल्लारपुर (का.प्र.) - पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के निर्देश पर मध्य रेलवे नागपुर प्रशासन ने रेलवे जमीन पर अतिक्रमण के विषय में बैठक एवं दस्तावेजों की जांच नागपुर मुख्यालय में करने की बजाय बल्लारपुर में करने का निर्णय लिया है.सभी तथाकथित अतिक्रमण धारियों ने श्री सुधीर भाऊ का आभार व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि.रेल प्रशासन ने इस विषय सुनवाई 14 जुलाई को नागपुर में रखी थी.सैकड़ों अतिक्रमण कारियों में अधिकांश निम्न वर्गीय मजदूर लोग हैं इन्हें नागपुर आवागमन में आर्थिक अड़चन होगी.ये बात ध्यान में आते ही अजय दुबे महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश एवं मेंबर NRUCC रेल मंत्रालय ने पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार से बैठक नागपुर की बजाय बल्लारशाह में करने का अनुरोध किया.उन्होंने लोगों की परेशानी ध्यान में रखते हुए तत्काल डीआरएम मध्य रेलवे नागपुर एवं जिलाधिकारी चंद्रपुर से बात कर बैठक बल्लारशाह में ही करने के निर्देश दिए.
वरिष्ठ विभागीय अभियंता मध्य रेलवे नागपुर श्री पद्मनाभ झा ने फोन पर बताया कि बल्लारशाह के सहा.खंड अभियंता श्री सुबोध कुमार मामले को देखेंगे.लोगो को नागपुर आने की जरूरत नहीं.