हड़ताल खत्म,पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में भाजपा कामगार मोर्चा को मिली सफलता.!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर कोयला क्षेत्र के सास्ती ओपन कास्ट में कार्यरत आशमी कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के करीब 80 ड्राइवर विगत कुछ दिनों से वेतन और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर थे.पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के पास के पास यह विषय जाते ही उन्होंने भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे को दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने को कहा.आज 12 अगस्त को आशमी कंपनी की ओर से के क्षेत्रीय प्रबंधक उपेंद्र तिवारी, विभागीय प्रबंधक अली, फाजिल भाई तथा स्थानीय प्रबंधक,अब्दुल रहमान ,भाजपा कामगार मोर्चा की ओर से अजय दुबे, भाजपा कामगार मोर्चा जिलाध्यक्ष उमेश बोड़ेकर,भाजपा कामगार मोर्चा पूर्व विदर्भ प्रदेश सचिव श्रीकांत उपाध्याय,और जिला सचिव शैलेंद्र सुनकर,तथा ड्राइवरों की ओर से राजकुमार यादव दिनेश प्रजापति, रमेश कुंदलवार आदि की संयुक्त बैठक में बकाया वेतन,जीआर पेमेंट आदि विषयों पर सफल चर्चा पश्चात ड्राइवरों ने रविवार से काम पर लौटने का निर्णय लेते हुए पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का आभार व्यक्त किया है.