प्रतिभावंत विद्यार्थियों का सत्कार .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - नगरपरिषद प्राथमिक शिक्षक सहकारी पतसंस्था मर्यादित बल्लारपुर द्वारा सत्र 2022 - 2023 को 10 वी तथा 12 वी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करनेवाले संस्था सदस्यों के पाल्यों को हर साल की तरह आज तारीख 9/9/2023 को वार्षिक आमसभा में पत संस्था के अध्यक्ष श्री रामप्रकाश केशकर,उपाध्यक्ष कु.रुबीना खान तथा सचिव श्री श्रीनिवास रायला और सभी सम्माननीय सदस्यों की प्रमुख अगुवाई में 10 के ओमकार प्रकाश कडूकर प्रथम और 12 के टेकेशकुमार घनश्याम पारधी प्रथम तथा खुशी विजय खोबरागड़े द्वितीय को सम्मान चिन्ह,प्रमाणपत्र और 21000 रु.का प्रथम क्रमांक, 19000 रु.का द्वितीय क्रमांक का धनादेश पत संस्थाके अध्यक्ष श्री रामप्रकाश केशकर इनके हस्ते प्रदान किया गया तथा पाल्यो के उज्वल भविष्य केलिए शुभ कामनाएं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.