स्व.सौ.माधुरी आकोजवार इनके पार्थिव पर ईरई घाट में अंत्यसंस्कार.!

बल्लारपुर (का.प्र.) - चंद्रपूर जिला विश्वब्राम्हण पांचाल सेवा समिती के पुर्व अध्यक्ष एवं तहसील प्रशासन के निवृत्त अधिकारी श्री.मनोहररावजी आकोजवार इनकी सुविद्य पत्नी, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुधीर आकोजवार एवं सराफा असोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर आकोजवार की माताजी सौ.माधुरी आकोजवार इनका कल रात स्वर्गवास हो गया था.आज दोपहर में स्थानिय पठाणपुरा वार्ड स्थित उनके निवासस्थान सें उनकी शवयात्रा निकलकर इरई नदी के स्मशान घाट पर उन्हे बडे सुपुत्र सुधीर ने अग्नी दी. इसके साथही उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. बाद में हुई शोकसभा में उपस्थित शोकाकुल जनों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व.माधुरी आकोजवार को सामुहिक भावभिनी श्रध्दांजली अर्पण की. सराफा असोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लोढा, पांचाल सेवा समिती अध्यक्ष सुधाकरराव शिरपुरवार इन्होने अपणी औरसे श्रध्दासुमन अर्पण किये. बडी संख्या में शोकाकुल जन उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.