नागपुर (वि.प्र.) - पीढ़ियों से सी.ए.रोड मछवारा निषाद नगरी भोईपूरा नागपुर में तान्हा पोला कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष भी आनंद के साथ तान्हा पोला कार्यक्रम नन्हे मोती सांस्कृतिक मंडल,भोई समाज पंच कमेटी,लॉयंस क्लब नागपुर के संयुक्त तत्वाधान मे मा.किशोर जी करतार, इंद्रजीत जी गौर,नंदकिशोर गौर, श्रीमती कला नायक,सुरेश देवराज गौर इनकी प्रमुख उपस्थिति में संपन्न किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार ताप्ती सूरज गौर, द्वितीय पुरस्कार माहिर गौर, तृतीय पुरस्कार अनिष्ठ गौर, सांत्वना पुरस्कार उत्तरा राहुल गौर, सांत्वना पुरस्कार वीर गौर, सांत्वना पुरस्कार माहिर गौर, सांत्वना पुरस्कार इशांवि गौर इन्हे प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रा.राहुल जी. गौर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने गोपाल गौर, आदित्य गौर, आयुष गौर, गौरव गौर, कपिल गौर, करण गौर, प्रवीन गौर, उद्देश गौर, वर्षा डेकोरेन इत्यादि ने श्रमदान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को विभिन्न खाद्य वस्तु एवं मिठाईया बाटी गई।