डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल न. प.बल्लारपुर में मनाई गयी डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती एवम् मदर टेरेसा इनकी पुण्यतिथि। स्थानीय बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल में आज 5 सितंबर 2023 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति इनका जन्मदिन "शिक्षक दिवस "स्वयं शासन दिन के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल के मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केशकर इनके हस्ते राधाकृष्णन एवम् मदर टेरेसा इनके तैलचित्र को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरवात हुई। तत्पश्चात दोनो विभूति के बारेमें मुख्याध्यापक श्रीकेशकर सर और पारधी सर ने छात्रों को संबोधित किया।छात्रों ने स्वयं शासन दिन के रूप में पूरे स्कूल को संचालित किया। अंत में केक काटकर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी इनकी जयंती मनाई। छात्रों को मिठाई और अल्पोहार देकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुस्मिता मैडम तथा आभार प्रदर्शन मीना मैडम ने किया।कार्यक्रम सफल बनाने हेतु दीपा मैडम ने सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.