बल्लारपुर (का.प्र.) - कांग्रेस पार्टी के उदयपूर अधिवेशन में नवसंकल्प घोषणा तथा रायपूर पुर्ण संकल्प सत्र मे अनुसूचित जाती हेतू आरक्षित विधानसभा क्षेत्रो चुनावी जीत हासिल करने हेतु विशेष ध्यान दिया गया था.
दोनों अधिवेशनो मे आरक्षित श्रेत्रो से कांग्रेस पार्टी की जीत सुनीश्चित करने हेतु विधानसभा श्रेत्रो के नागरिको विशेषकर अनूसुचित जाती, अनुसूचित जनजाती, ओ. बी. सी. व अल्पसंख्यक मतदाताओं से संपर्क, इन समूदाय विशेष जमीन से जुड़े तथा नई पढ़ी के नेतृत्व विकास हेतू नेतृत्व विकास मिशन की शुरुआत करने का प्रस्ताव पारित किया गया था.
इसके तहत 8 ऑक्टोबर 23 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाती विभाग की ओर से महाराष्ट्र के 27 अनुसूचित जाती आरक्षित विधानसभा श्रेत्रो के समन्वयक की नियुकी की गई है.
चंद्रपुर जिल्हे मे अनसूचित जाती के लिए आरक्षित चंद्रपुर विधानसभा श्रेत्र हेतु बल्लारपुर के पूर्व गट नेता देवेंद्र आर्य की बतौर समन्वयक पद पर नियुक्ति की गई है.
देवेंद्र आर्य ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नाना पटोले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुभाष धोटे, विरोधी पक्ष नेता श्री विजय वडेट्टीवार, विधायक श्रीमती प्रतिभा धानोरकर, विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लीलोथीया, पूर्व नगराध्यक्ष श्री घनश्याम मुलचंदानी,शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम शेख, भास्कर माकोड़े,नरेश मुंधड़ा व श्रीमती छाया मडावी का आभार जताया है.
देवेंद्र आर्य की इस नियूकी पर तालुका महिला अध्यक्षा अफसाना सय्यद, सेवादल अध्यक्ष प्रणेश आमराज, युवक काँग्रेस प्रदेश सह सचिव चेतन गेडाम, पूर्व नगराध्यक्ष, सुनंदा आत्राम, मधुकर बावणे, दिलीप माकोडे, सुनील कुलदीवार, इस्माईल ढाकवाला, नाना बुंदेल, राजू मारमवार, मेहमूद पठाण, गणेश कोकाटे, दौलतसिंह बुंदेल, छाया शेंडे, रेखा रामटेके आदि ने अभिनंदन किया है.