अपक्ष चूनाव लड़कर भी व्यक्ति विधायक बन सकता हैं .!

नागपुर (वि.प्र.) : मित्रों याद रखे प्रकृति आपको जो देना चाहे वह देती जरुर है,परंतु प्रकृति भी उसी को वहा पहुचाती है, जिसके लायक वह है। इसलिए किसी पार्टी मे न रहते हुवे भी अपक्ष चूनाव लड़कर भी व्यक्ति विधायक, नगरसेवक, सरपंच, मंत्री बन जाते है। क्योंकी प्रकृति आप में वह काबिलियत देखती है। इसलिए आपको वहा पहुचाती है। परंतु फिर भी प्रकृति उसी को सब कुछ देती है, जो उस जगह पहुचने खुद में सुधार करते हुवे जी जान लगाकर मेहनत करता है। मित्रो आप प्रभु के चरणों में एक अगरबत्ती लगाव या सौ कोई फायदा नही क्योंकी खुद में सुधार किए बगैर मेहनत करना व्यर्थ है। 
अगर आप में काबिलियत है अथवा प्रकृति आप से कुछ खास कराना चाहती है तो आप को कोई रोक नही सकता। 
लेख: प्रा.राहुल जी. गौर 
M.com, M.Ed, M.phil

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.