बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर नगर परिषद में आऊट सोर्सिंग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर,सिक्योरिटी गार्ड,फायर ब्रिगेड कर्मी,तथा सफाई कर्मियों के हो रहे शोषण को लेकर श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मंत्री वन सांस्कृतिक एवं मत्स्य विभाग तथा पालक मंत्री चंद्रपुर वर्धा जिला के निर्देश पर भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने उनके स्वीय सहायक श्री संतोष अतकरे के साथ मुख्याधिकारी श्री विशाल वाघ से सफल चर्चा की.मुख्याधिकारी ने सभी अस्थायी कर्मचारियों के लिए नियमानुसार पूर्ण वेतन,पेमेंट स्लीप,8 घंटे ड्यूटी,भविष्य निर्वाह निधि आदि सभी मांगों को मानते हुए जल्द ही ये सब सुविधा लागू करने हेतु आश्वस्त किया.इस मौके पर उप मुख्याधिकारी जयवंत काटकर,जिला भाजयुमो संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे उपस्थित थे.
आऊट सोर्सिंग श्रमिकों को लेकर भाजपा कामगार मोर्चा की मुख्याधिकारी के साथ बैठक .!
byChandikaexpress
-
0