बल्लारपुर (का.प्र.) : लगातार 7 वी बार बनी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल न. प. बल्लारपुर चैंपियन -आंतर शालेय क्रीड़ा सम्मेलन और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन विजयालक्ष्मी पंडित प्राथमिक स्कूल न. प.बल्लारपूर मे ता. 23/01/2024 से 28/01/2024 तक किया गया था जिसका बक्षीस वितरण ता. 29/01/2024 को नाट्यगृह बल्लारपूर में किया गया जहाँ डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्रायमरी स्कूल नगर परिषद बल्लारपूर ने 13 स्कूलो से स्पर्धा कर खो - खो प्रथम(लडके और लडकी)कबड्डी द्वितीय(लडके और लडकी)लंगडी प्रथम, संगीत खुर्ची लडकी प्रथम, 100 मी. रणींग लडके प्रथम, 200 मी. रणिंग लडके द्वितीय तथा अन्य खेलो मे द्वितीय,तृतीय स्थान पटकाकर इस साल 2023-24 की चॅम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
चॅम्पियनशिप खिंच लाने स्कूल के मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केशकर इनका योगदान सराहनीय रहा। इसमे घनश्याम पारधी स. शि.,मिना निषाद,दीपा सुर्यवंशी, सुष्मिता ब्राम्हणे ने सहयोग दिया।