भाजपा कामगार मोर्चा के सफल प्रयास .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : भाजपा कामगार मोर्चा के प्रयासों से WCL बल्लारपुर क्षेत्र जी एम ऑफिस और एरिया हॉस्पिटल के हाऊस कीपिंग कर्मियों की मांगे मंजूर हुई ,चार दिनों से चल रहा काम बंद आंदोलन आज 29 जनवरी को समाप्त हुआ.
आज भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे,जिला उपाध्यक्ष महादेव तपासे, तालुका महामंत्री रावला रामास्वामी, कामगार नेता जनार्दन निकोड़े,और कामगार नेता रावला कुमार ने नितिन नायक सिविल विभाग प्रमुख वेकोली बल्लारपुर और ठेकेदार से सफल चर्चा की.जिसमे नियमानुसार वेतन,पीएफ,साप्ताहिक अवकाश देने, किसी को भी काम से नही निकालने आदि प्रमुख विषयों का समावेश था.इस मौके पर राकेश ठमके, निखिल घुगलोत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.