महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के चंद्रपुर जिल्हाध्यक्ष पद पर श्री गणेश रहिकवार नियुक्त ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : हाल ही में महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के अध्यक्ष सन्मा.श्री बाबासाहेब पाटील के मार्गदर्शन एवं करकमलों द्वारा बल्लारपुर निवासी फिल्म अभिनेता - दिग्दर्शक श्री गणेश मुरलीधर रहिकवार की राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग से चंद्रपूर जिल्हाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। अपनी इस नियुक्ति पर श्री गणेश रहिकवार ने सन्मा.श्री बाबासाहेब पाटील, पार्टी के उपमुख्यमंत्री नामदार सन्मा.श्री अजितदादा पवार, पक्ष प्रदेशाध्यक्ष सन्मा.श्री सुनील तटकरे (सांसद), सन्मा.श्री राकेश (सेठ) सोमाणी (रा.काँ.पार्टी युवा चंद्रपूर जिल्हाध्यक्ष), सन्मा. श्री गोलू भाऊ उराडे (संजय गांधी निराधार योजना - अध्यक्ष), पार्टी पक्ष पदाधिकारी, सदस्यगण इनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
हम आपको बता दे कि, श्री गणेश मुरलीधर रहिकवार यह अपने जीवन के पिछले 40 वर्षों से कला क्षेत्र में कार्यरत है। इन्होंने आज तक 70 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण - निर्देशन किया है। हाल ही में श्री गणेश रहिकवार द्वारा ढाई घंटे की बड़ी मराठी फीचर फिल्म 'नटलीला, The Truth का निर्माण - निर्देशन किया गया है। इसके पहले की तीन मूवी क्रमशः अवनी, तुझा संसार आई एवं दृष्टी को लघु फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं बेस्ट मूव्ही के खिताब से पुरस्कार देकर फिल्म अवनी को भारत की (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) पर आधारित सर्वश्रेष्ठ मूवी से नवाजा गया है।
इसके अलावा श्री गणेश रहिकवार को आदि अनेक 100 से अधिक युवा निर्माता, निर्देशक, कथाकार, संकलनकर्ता, जीवन गौरव, कला गौरव पुरस्कार के साथ साथ उनका नाम OMG Indian Books Of Record 2020 में भी दर्ज किया गया है। इसके साथ ही वे ड्रीम प्वाइंट आर्टिस्ट असोसिएशन एवं दादासाहेब फाल्के चित्रपट यूनियन के (जनरल सेक्रेटरी) महासचिव के पद पर भी आसीन है। श्री गणेश रहिकवार की इन्हीं गतिविधियों एवं उपलब्धियों के चलते उन्हें राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के चंद्रपुर जिल्हाध्यक्ष पद पर सुशोभित किया गया है।
श्री गणेश रहिकवार की इस नियुक्ति पर बल्लारपुर नगर के उनके सभी चाहने वाले मित्र एवं परिवार के सदस्यों ने उन्हें अभिनंदन दिया है। श्री गणेश रहिकवार ने चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़े हुए सभी गणमान्य कलाकारों से निवेदन किया है कि, जो भी इच्छुक चंद्रपूर जिल्हे से इस राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक विभाग में प्रवेश करना चाहते है वे उन्हें 98500 18195 इस (WhatsApp & Calling) नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क प्रवेश पा सकते है। इसके साथ ही बहुत ही जल्द ऑनलाइन नि:शुल्क सदस्यता पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा, ऐसी भी जानकारी हमे श्री गणेश रहिकवार ने दी है।