महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बने दीपक कटकोजवार .!

मा.श्री.अजितदादा पवार सोशल फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बने दीपक कटकोजवार .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) : चंद्रपूर का सुपरिचित व्यक्तीमत्व दीपक कटकोजवार इनकी मा.श्री.अजितदादा पवार सोशल फाउंडेशन के महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी में 'राज्य उपाध्यक्ष के रुप में ' नियुक्ती की गयी है. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री.पंकज गोपालराव तंतरपाळे ने एक पत्रद्वारा यह नियुक्ती जाहीर करते हुवे सोशल फाउंडेशन को बलशाली एवं मजबुत करणे हेतु दि गयी जिम्मेदारी इमानदारी व निष्ठापुर्वक निभाने का विश्वास संस्थापक अध्यक्ष पंकजदादा तंतरपाळे ने जताते हूवे आगामी कार्य हेतु नियुक्ती पत्रद्वारा शुभकामनाएं दी है.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.