नागपुर (वि.प्र.) : लोकमान्य जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदनवन नागपूर यहाँ संस्था के अध्यक्ष सतीश जी चतुर्वेदी तथा सचिव सौ. आभा चतुर्वेदी इनके मार्गदर्शन द्वारा प्राचार्य गणेश लांबट जी के अध्यक्षता में व पर्यवेक्षक संजय घारपूरे, दत्तू गीते, आदेश जैन, संजय करने, संजय कापसे, दिनेश राऊत,इनकी प्रमुख उपस्थिती में ज्योतिबा उच्च माध्यमिक 12 वी कक्षा का बिदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरणार्थ मोस्ट रेगुलर, बेस्ट पर्सनालिटी, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा 12 वी कक्षा के बच्चों ने अपने दो वर्ष के सफर को कविता, कहानी व संभाषण द्वारा व्यक्त किया, प्राचार्य, पर्यवेक्षक, तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थीयों को बोर्ड परिक्षा में सफल होने के नियम बताए व सभी विद्यार्थीयों को भावी उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में प्रा राहुल गौर,प्रा मिनल अमित पोटे,प्रा.विनोद वंजारी,प्रा.विजय वासनिक, प्रा.कादंबरी राऊत, प्रा.निलेश गंथाडे.प्रा.रजत चिकनकर उपस्थित थे.