जिले के नए पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन का फोरम द्वारा किया गया स्वागत .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) :  महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में पुलिस आला अफसरों को तबादले किए गए थे। जिसमे चंद्रपुर के जिले के पुलिस अधीक्षक का नाम भी शामिल था। चंद्रपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंग परदेशी का परभणी में तबादला किया गया। तो चंद्रपुर जिले में नागपुर शहर में पुलिस उपायुक्त की भूमिका निभा रहे मुमक्का सुदर्शन को चंद्रपुर जिले का कार्यभार सौंपा गया है। चंद्रपुर जिले में नवनियक्त पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन का भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी इनके हाथों शॉल मोमेंटो दे कर उनका स्वागत किया गया इसी के साथ चंद्रपुर जिले में फल फूल रहे अवैध सट्टा पट्टी और डीजल चोरी कारोबारियों पर अंकुश लगाने की मांग निवदेन के माध्यम से की गई। 
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुदर्शन द्वारा जल्द से जल्द इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इस समय फोरम के यूथ विभाग अध्यक्ष अरशद कच्छी शोएब कच्छी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.