सहल पर जा रही छात्र छात्राओं से भरी ट्रेक्टर पलटी .!

मोरवाही जि.प. स्कुल अध्यापको का कारनामा जनता मे रोष .!

मुल (नासिर खान) : तालुका के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरवाई की जि.प. प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं से भरा ट्रक्टर पलटी खा गया और कुछ को गंभीर चोंटें आयी तो कुछ को साधारण जिन्हे मुल सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु दाखील किया गया. यह दि. 5/2/24 मंगलवार 12 बजे की है. सहल के लिए बच्चों को कन्हालगांव देवस्थान ले जाया जा रहा था . यह सहल नागपुर जाने वाली थी किसी कारणवंश उसे रद्द कर कन्हालगांव ले जाया जा रहा था. अध्यापक वर्ग पिछे अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे.अचानक ट्रक्टर पलटी खा गया. ईस घटना को लेकर पालक वर्गमे ही नही तो जनता के बिच‌ भी रोष‌‌‌‌‌‌ व्याप्त हैं ईस मामले की जांच कर उन अध्यापकों के खिलाफ कडी कारवाई की मांग शिवसेना मुल तालुका अध्यक्ष प्रशांत‌ गट्टुवार (उबाठा) ने की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.