मुल (नासिर खान) : मूल तहसिलदार के रूप में मृदुला मोरे ने पदभार सम्हाला है. मुल के तत्कालीन तहसिलदार डा.होली का स्थानांतर आमगांव जिला गोंदीया हो जाने पर खाली जगह का ईंतेजार कर रही मृदुला मोरे को नागपुर से मुल तहसिलदार के पद पर आसीन किया गया. उन्होने इसी सप्ताह सोमवार को मुल तहसिलदार की जि़म्मेदारी को सम्हालते हुए कामकाज शुरु कर दिया है. विशेष यह है के 2024 का लोकसभा चुनाव उनके कारगिर्द का प्रथम चुनाव है.नवनियुक्त महीला तहसिलदार ने एक मुलाकात के दौरान कहा के मुझे यह जानकर बहोत ही खुशी हुई है के यहां के शहरी और ग्रामीण लोग बहोत हीअच्छे हैं ऐसे लोगों की सेवा करते हुए मुझे भी अच्छा लगेगा. सहयोग की उम्मीद जताते हुए यह भी कहा के जनता की समस्यांओं का अधिकार के तहत समाधान पुर्वक निवारण किया जाएगा.
मुल : राष्ट्रमाता रमाबाई आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुल राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से मुल तालुका अध्यक्ष धाराताई मेश्राम (बुरांडे) ने मानव सेवा को ही ईश्वर सेवा मानते हुए उप जिला रूग्णालय मुल मे भर्ती मरीजों को फल फ्रुट का वितरण सामाजिक बंधन को अंगीकारते हुए स्वंय अपने हाथो से किया . विषेश यह की आज उनका अपना भी जन्म दिन था.रमाई जयंती के उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर उप जिला रूग्णालय में राष्ट्रवादी मुल कांग्रेस के तालुका अध्यक्ष मंगेश पोटवार,शहर अध्यक्ष आकाश येसनकर,युवा ता. अध्यक्ष रोहित कामडे, महिला ता.अध्यक्ष संगिता गेडाम, माला शेंडे, रंजना सुखदेवे, रोहीत शेंडे, प्रणय रायपुरे, हिरेन दहेलकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.