बल्लारपुर (का.प्र.) : छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण हेतु वन एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के आमंत्रण पर राज्यसभा सांसद एवं ZRUCC सदस्य मा.छत्रपति श्री उदयन राजे भोसले महाराज आज चंद्रपुर में पधारे. इस मौके पर अजय दुबे राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली तथा सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई ने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन संबंधी समस्याओं का निवेदन सौंपा,छत्रपति ने मध्य रेलवे जी एम से बात करने एवं पत्र लिखने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर मिथिलेश पांडे, सूरज सिंह ठाकुर,इंद्रजीत सिंह, दीपक पाठक,शेख करीम, प्रवीण यादव उपस्थित थे.