मुल (नासीर खान) : पंंचायत समिती मुल कार्यालय परिसर मे स्थित घरकुल कार्यालय के सामने खडे लाभार्थी जो भिन्न भिन्न ग्राम से घरकुल के पैसों के लिए आए हैं लेकीन घरकुल विभाग कार्यालय का दरवाजा़ बंद है दरवाजे़ पर ताला लटका हुआ है कर्मचारी नदारद है. ईस संबध मे हमने संवर्ग विकास अधिकारी से मिलने की ठानी लेकीन वे अपने कार्यालय मे नहीथे वहां भी दरवाजे पर ताला लटका हुवा था.
विषेश यह की घरकुल कार्यालय के सामने अपनी दुपहिय्या खडी कर ईंतेजार कर रहे लोगों से पुछा तो बताया गया के घरकुल विभाग के कर्मचारी पगार ना मिलने को लेकर हडताल पर है.अब यह हड़ताल कब खत्म होगी पता नही हम रोज़ आकर देखते है लेकीन दरवाजा लगातार बंद है. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दरवाजा खुलने, चेक मिलने की उम्मिद मे खडे रहते है.
जो लाभार्थी अपनी टु विलर खडी कर घरकुल कार्यालय का दरवाज़ा खुलने का ईंतेजार कर रहे उनके ठाट रहन सहन टु विलर देखकर हर कोई यह सवाल करने पर मजबुर हो जाएगा के क्या सही मे यह घर कुल के हकदार है ? क्या सही मे असल हकदारो दर किनार कर करिबियों को घरकुल का लाभ दिया जा रहा है ? यह तो उच्च स्तरीय जांच का विषय है के पंचायत समिती के माध्यम से घरकुल कितनी हेराफेरी होरही है और कितने गैर जरूरत मंदों को घरकुल मंजुर किए गये हैं.