बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों एवं सुविधाओं को लेकर 22 मई को श्री मनीष अग्रवाल डीआरएम नागपुर से अजय दुबे सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई ने मुलाकात कर निवेदन सौंपा .जिसमें गोल पुलिया के पास एक और नया अंडर पास,गोल पुलिया में बनी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाईप लाईन को अन्यत्र शिफ्ट करना,स्टेशन की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना,वर्धा बल्लारशाह पैसेंजर का भुसावल तक विस्तार करना,भाग्यनगरी ट्रेन का विस्तार बल्लारशाह तक करना,लिफ्ट शुरू करना,स्वीकृत नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करना.अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों में तेजी लाना आदि प्रमुख विषयों का समावेश था.
DRM श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को इस विषय में तत्काल निर्देश दिए. वर्तमान में शहर के दूसरी तरफ आवागमन हेतु दो अंडर पास हैं,एक गोल पुलिया तो दूसरा BTS प्लॉट से BTS प्लॉट के मार्ग में Wcl की रेल लाइन है,जिसका रेल फाटक अक्सर बंद रहता है.दूसरी थर्ड लाईन के निर्माण कार्य में गोल पुलिया में से एमजेपी की पाईप लाईन जाने से उसकी चौड़ाई कम हो जाने से दो चौपहिया वाहन एक साथ नहीं निकल सकते हैं,रास्ता भी जाम हो जाता है. अतः गोल पुलिया के पास एक और अंडर पास के निर्माण से यातायात समस्या हमेशा के लिए हल हो सकती है.पाईप लाइन को शिफ्ट करने हेतु MJP ने भी रेल प्रशासन से मंजूरी मांगी है. जिसकी मंजूरी शीघ्र ही मिलने की उम्मीद है.थर्ड लाईन (निर्माण) विभाग द्वारा करीब 15 जून के पूर्व गोल पुलिया के पास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है.