ठेकेदार को किस काम का बिल अदा कर रही है मूल नगर परिषद .!

मच्छरों का प्रजनन केंद्र बनी शहर की नालीयां, हर घर मंडरा रही बिमारीयां ..  हर घर बिमार : अस्पतालों मे मरीज़ों की लंबी कतार .!

मुल (नासीर खान) : बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख शहर मुल को प्रदुषन और गंदगी से मुक्त करने में नगर परिषद को आज तक सफलता प्राप्त नही हुई है. जगह जगह गंदा पानी खुले प्लाटों पर संचा पडा है सुंअर गंदगी फैला रहे हैं. लावारीस पशु ,और लावारीस कुत्तों, सुंअरों से जनता परेशान. हर घर बिमार, अस्पतालों में लंबी कतार. यह सब आज का मसला नही है जब से नगर परिषद बनी है तब से नगर का यही हाल है.
मुल नगर परिषद के नये मुख्य अधिकारी अब धिरे धिरे पुराने होते जा रहे है उनसे नगर वासियों को बहोत कुछ उम्मीदे बंधी हुई है वैसे हर आने वाले नये मुख्य अधिकारी से जनता उम्मीदें बनाए रखती हैं लेकीन आशा अपेक्षाए कभी पुरी नही होती. हर मुख्य अधिकारी स्थानिय नगरपरिषद के माहौल मे बहोत जल्द रंग जाता और नया पुराना हो जाता है ऐसे में नागरीकों को समस्याओं से समझोता कर लेना पडता है. कहा जाता है के मुल नगर परिषद को आज तक शहर की समस्याओं को हल करने वाला मुख्य अधिकारी प्राप्त नही हुआ है फिर भी शहर का हर नागरीक न.प. के नये मुख्य अधिकारी से आशाएं अपेक्षाएं लगाए बैठा है.
नगरपरिषद से लगे पोस्ट आफीस के बाहर स्वच्छ शितल जल की मशिन लगी है लेकीन वहां गंदगी नित बनी रहती है, शहर की हर नाली और जल जमाव भरे गढ्ढे मच्छरों का प्रजनन केंद्र बने हुए हैं. शहर की साफ सफाई ढंग से नही हो पा रही हैं.अस्वच्छता चरम पर दिखाई दे रही है. ईसके लिए सफाई ठेकेदार भी उतना ही जिम्मेदार है जितनी नगर परिषद फिर भी नगर परिषद ठेकेदार के बिल अदा कर रही है.स्वच्छता कागज़ पर और  अस्वच्छता शहर में जिसके के चलते बिमारीयां हर घर  पर बिना भेदभाव के मंडरा रही हैं, निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पताल  में बिमारों की कतारे शहर की स्वच्छता  पर प्रश्न चिन्ह लगाए बैठी है.
नये मुख्य अधिकारी संदीप दोडे को केवल फाईलों पर सही मारने के अलावा शहर की हर गली कुचे का दौरा सप्ताह में कमसे कम एक बार अवश्य करना चाहीए तभी समझ मे आ सकता है के सफाई ठेकेदार को स्वच्छता या अस्वच्छता में से किस काम का बिल न.प.द्वारा अदा किया जा रहा है.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.