रणरागिनी हिरकणी युवा मंच द्वारा तान्हा पोला आयोजित .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय रणरागिनी हिरकणी युवा मंच द्वारा दिनांक 3 सितम्बर, 2024 को नन्हें बालकों द्वारा उत्कृष्ठ सजावट नंदी को पुरुस्कृत कर बालको का हौसला बुलंद कर उन्हें उपहार दिए गये. इस आयोजित कार्यक्रम में परिक्षक के रूप में श्री सचिन रायपुरे, श्री पियुष लोडल्लीवार, सौ. स्नेहल टिंबडिया, सौ. आरती बोंनगीरवार ने सभी नंदियों का परीक्षण कर उन्हें प्रमाणित किया.
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में ए. पी. आई खरसान, पुलिस थाने कोठारी से श्री पराग टिंबडिया, श्री नंदुरबार बोंनगीरवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस नियोजित कार्यक्रम का आयोजन अंकुश गुरू, संतोष लोनगाडगे, शुभम बुरेवार, वैभव राजूरकर, ओमकार गुरू, गणेश ईजगिरवार, पवन सोनी, स्वप्नील डाहकी, शुभम कोंगरे ने किया.


कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अभय बुटले और विवेक बोंनगीरवार ने संभाला. कार्यक्रम के विजेता क्रमशः पहला स्थान - नयन वासमवार, दूसरा स्थान - ओवी देवैकर, तीसरा स्थान - श्रेयश कदमकर कोठारी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम को आकाश,केतन वासडे,मनीष टेलटंबड़े,रूपेश गेडाम,गौरव गेडाम,सचिन चहांदे,संदीप पारखी,इशांत कोंगरे, कृतिक भोयर ने अथक परिश्रम कर सफल बनाया.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.