गुस्साए काँग्रेसीयों ने किया असभ्य व्यवहार .!

बल्लारपुर (का.प्र.) :  बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में तनाव बढ़ रहा है। राज्य के वन, सांस्कृतिक और मत्स्य व्यवसाय मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर कांग्रेस उम्मीदवार संतोष रावत के समर्थकों ने धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। हालांकि, मुनगंटीवार के सुरक्षाकर्मियों ने समय पर हस्तक्षेप कर किसी भी बड़े अनर्थ को टालने में सफलता प्राप्त की। यह घटना मूल तालुका के कोसंबी गांव में घटी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.