राजुरा इंदिरा नगर वासी ने किया मा.श्री राकेश सेठ सोमानी का सत्कार ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : राजुरा स्थित इंदिरा नगर के तेलुगु समाज के कार्यकर्ताओं ने आज चंद्रपुर के राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा जिल्हा अध्यक्ष मा.श्री राकेश सेठ सोमानी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने का सुनिश्चित किया है।
उन्होंने राजुरा स्थित अपने निवास स्थान पर श्री राकेश सेठ सोमानी का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार कर उनका इस चुनावी प्रचार के पार्श्वभूमी पर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
श्री राकेश सेठ सोमानी ने कार्यकर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
इस स्नेह भेंट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चित्रपट आघाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री गणेश रहिकवार, श्री चेतन भोगले (रानी लक्ष्मी वार्ड, अध्यक्ष), श्री शैलेश सुनकर (तेलुगु आघाड़ी बल्लारपुर शहर अध्यक्ष) आदी की प्रमुखता से उपस्थिति रही।