मैं वादा करता हूं कि, आनेवाले अगले पर्व तक इस छठ घाट पर श्री सूर्यदेव भगवान का एक सुंदर सा मंदिर निर्मित करूंगा - सुधीर मुनगंटीवार
छठ महापर्व का पूजन कार्यक्रम संपन्न ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय शहर भाजपा के माजी अध्यक्ष श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) एवं उनके परिवार मित्रो द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलरी माइनस क्वार्टर समीप स्थित छठ घाट पर जनता की सुख सुविधा को मध्यनजर रख माता छठी की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस नियोजित कार्यक्रम में ना.सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति ने भक्तों को उनके द्वारा इस पवित्र स्थान पर श्री भगवान सूर्य देव का मंदिर बनवा देने की बात से सारे भक्तों ने ना.सुधीर मुनगंटीवार जी को दिल से आशीर्वाद देकर उन्हें इस चुनावी यात्रा में विजई बनाने का संकल्प किया है।
हम आपको बता दे कि, छठी माता के पूजन के पर्व में छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की जाती है। छठ पूजा संतान कामना और संतान की लंबी उम्र के लिए कि जाती है। छठ एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जलाकर उन्हे पूजा जाता है।
कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि नहाय खाय से लेकर सप्तमी तिथि उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक छठ पर्व मनाया जाता है।
छठी मैया सूर्यदेव की बहन हैं और इस पर्व पर इन दोनों की ही पूजा अर्चना की जाती है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में सात्विक भोजन किया जाता है। पहले दिन खरना, दूसरे दिन भी खरना, तीसरे दिन सूर्य संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। महापर्व छठ को मनाए जाने के पीछे कई कहानियां प्रचलित भी हैं।
इस कार्यक्रम मे नगर की जनता के साथ साथ कई माता - बहनों ने बढ़चढकर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम को सर्वश्री कुलदीप द्विवेदी, पवन द्विवेदी, शिवभोला सिंह, राकेश यादव, सौ.मीना द्विवेदी एवं मित्र परिवार ने सफल बनाया।