समाज-कार्य (social work) ..!

समाजसेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विधा है, जो सामुदायिक संगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें। इस प्रक्रिया में समाज-कार्य लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक होता है। 'समाजसेवा' वैयक्तिक आधार पर, समूह अथवा समुदाय में व्यक्तियों की सहायता करने की एक प्रक्रिया है, जिससे व्यक्ति अपनी सहायता स्वयं कर सके। इसके माध्यम से सेवार्थी वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में उत्पन्न अपनी समस्याओं को स्वयं सुलझाने में सक्षम होता है। समाजसेवा अन्य सभी व्यवसायों से सर्वथा भिन्न होती है, क्योंकि समाज सेवा उन सभी सामाजिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक कारकों का निरूपण कर उसके परिप्रेक्ष्य में क्रियान्वित होती है, जो व्यक्ति एवं उसके पर्यावरण-परिवार, समुदाय तथा समाज को प्रभावित करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक शक्तियों के बाद व्यक्तिगत जैविकीय, भावात्मक तथा मनोवैज्ञानिक तत्वों को गतिशील अंत:क्रिया को दृष्टिगत कर ही सेवार्थी को सेवा प्रदान करता है, जैसे कि, बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक 'मा.ना.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार (वने,सांस्कृतिक कार्य,मत्स्यव्यवसाय मंत्री महाराष्ट्र शासन),। वह सेवार्थी के जीवन के प्रत्येक पहलू तथा उसके पर्यावरण में क्रियाशील, प्रत्येक सामाजिक स्थिति से अवगत रहता है। क्योंकि सेवा प्रदान करने की योजना बताते समय वह इनकी उपेक्षा नहीं कर सकता।
समाज-कार्य करने वाले कर्ता का आचरण विद्वान की तरह न होकर समस्याओं में हस्तक्षेप के ज़रिये व्यक्तियों, परिवारों, छोटे समूहों या समुदायों के साथ संबंध स्थापित करने की तरफ़ हमेशा उन्मुख होता है। ऐसे ही महान समाजसेवक विकास पुरुष बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक 'मा.ना.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार (वने,सांस्कृतिक कार्य,मत्स्यव्यवसाय मंत्री महाराष्ट्र शासन) को 'चंडिका एक्सप्रेस, वेब न्यूज पोर्टल एंड इंटरटेनमेंट चैनल की ओर से उन्हें उनके अग्रेषित कार्यों की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हैं...!




Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.