डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नर्मदा पुत्र : विवेक तन्खा का सफरनामा' प्रदर्शित .!

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नर्मदा पुत्र : विवेक तन्खा का सफरनामा' प्रदर्शित .!

नई दिल्ली (वि.प्र.) : नई दिल्ली में मध्यप्रदेश फाउंडेशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नर्मदा पुत्र : विवेक तन्खा का सफरनामा' प्रदर्शित की गई। प्रसिद्ध फिल्मकार अजय चिटनिस ने इस डॉक्यूमेंट्री में सांसद तन्खा के जीवन के संघर्षों, अनुभवों और उनके सामाजिक कार्यों का चित्रण किया है। 78, केके बिरला लेन, लोधी एस्टेट में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कई सांसद, अधिवक्त्ता और पारिवारिक सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में जिन गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, उनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्दर हुड्डा, सांसद संजय सिंह, त्रिचि शिवा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव, सांसद राजीव शुक्ला, कार्तिकय शर्मा, दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मल्होत्रा का नाम प्रमुख है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.