भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी को अभिवादन .!

नागपुर (वि.प्र.) : पुजनिय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार जिन्होंने अपने अमूल्य विचारों कुशल नेतृत्व और उत्कृष्ट राजनीतिक नीतियों से भारत में विकास और  सुशासन की शुरुआत की भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर निषाद समुदाय ने एवं मध्य नागपूर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया। कार्यक्रम मे मध्य नागपूर  उपाध्यक्ष प्रहलाद नायक, शहर उपाध्यक्ष विजेएनटी कृष्णा गौर, झोन महामंत्री नीरज टेंभुरने, मध्य नागपूर महामंत्री नितिन मंथनकर, भोई समाज सेना नागपूर शहर अध्यक्ष शुभम करतार,  मच्छीमार सेल अध्यक्ष  राजेश गौर, कहार समाज संगठन सचिव लक्ष्मी नायक, रीना नायक, योगिता नायक, राधिका गौर, कौशल गौर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.