बल्लारपुर (का.प्र.) : प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर की ओर से मराठी पत्रकारीता के दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज ६ जनवरी, २०२५ की शाम ठीक ६ बजे नगर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बल्लारपुर में सामाजिक क्षेत्र में पारंगत व्यक्ति विशेष के साथ साथ नगर के गणमान्य पत्रकारों का स्वागत सत्कार किया गया।
इस नियोजित कार्यक्रम के उद्घाटिय अध्यक्ष पद पर मा.श्री अनेकश्वर मेश्राम जी ने अपना स्थान सुशोभित किया तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में सत्कारमूर्ति मा.श्री पी.यू.जरीले, मा.सौ.कल्पना ताई कोकस तथा प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष मा.श्री ज्ञानेंद्र आर्य ने अपना स्थान ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर जी के तेलचित्र पर पुष्पार्पण दीप प्रज्वलित कर की गई।
उदघाटन पश्चात मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया।
तत्पश्चात नगर के फिल्म दिग्दर्शक श्री गणेश रहिकवार का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार के साथ ही अन्य सभी प्रादेशिक वृत्त पत्र, वेब न्यूज पोर्टल, आज तक न्यूज के साथ साथ नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष का भी पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष मा.श्री ज्ञानेंद्र आर्य ने किया।
स्वागत पश्चात मंच पर पीठासीन सभी मान्यवरों ने अपने अपने भाषण में पत्रकारों को नए वर्ष एवं पत्रकार दिवस की शुभकामना देकर अपने शब्दों को विराम दिया।
तत्पश्चात बल्लारपुर के साईं मंदिर ट्रस्टी मा.श्री पी.यू.जरीले एवं सौ.कल्पना ताई कोकस को सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु मोमेंटो, शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री घनश्याम बुराडकर ने संभाला तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रशांत भोरे ने किया।
कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रादेशिक युवा पत्रकार संघ के सर्वश्री अनेकश्वर मेश्राम (मार्गदर्शक), ज्ञानेंद्र आर्य (अध्यक्ष), प्रशांत मोरे (उपाध्यक्ष), सुभाष भटवलकर (सचिव), घनश्याम बुरडकर (कोषाध्यक्ष), विवेक गडकर (सह सचिव), आशीष खाड़े (सदस्य), प्रमोद येरावर (सदस्य), वैभव मेश्राम (सदस) का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितीयों को स्नेहभोज करवाकर कार्यक्रम को विराम दिया गया।