चंद्रपुर (वि.प्र.) : युवा ग्रामीण पत्रकार संघ के नागपूर अधिवेशन में दीपक कटकोजवार सम्मानित नागपूर स्थित वनामती के भव्य सभागार में महाराष्ट्र राज्य युवा ग्रामीण पत्रकार संघ का अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गणेशभाऊ कचकलवार इनके अध्यक्षता में पत्रकार दिन के अवसर पर ६ जनवरी को सफल हुवा. वर्धा एवं नागपूर विभागीय पदाधिकारियोणे इस अधिवेशन का आयोजन कीया था. अधिवेशन में सामील होणे हेतू राज्य के विभिन्न इलाको से आये हुवे पुरुष- महिला पत्रकारोंकी बडी तादाद में उपस्थिती रही. इस कार्यक्रम दौरान विदर्भ प्रिंट अखबार के चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी दीपक कटकोजवार इन्हें रंगमंचपर मान्यवरोंके करकमलो द्वारा मोमेन्टो भेट देते हुवे सन्मानीत कीया गया.