बल्लारपुर (का. प्र.) : बल्लारशाह / चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर आए मध्य रेलवे मुंबई महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा से वरिष्ठ ZRUCC सदस्य दामोदर मंत्री के नेतृत्व में ZRUCC सदस्य एवं पूर्व NRUCC रेल मंत्रालय सदस्य अजय दुबे तथा ZRUCC सदस्य प्रशांत विघ्नेश्वर ने मुलाकात कर निवेदन सौंपा,निवेदन में बल्लारशाह कुर्ला LTT ट्रेन को ग्रीष्मकाल में तीन दिन चलाने / डेली करने, काजीपेट पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने ,बल्लारशाह कुर्ला LTT ट्रेन का ठहराव शेगांव में प्रदान बल्लारशाह की पिट लाईन को शुरू करना,अमृत भारत स्टेशन योजना को जल्द पूर्ण करना आदि प्रमुख विषयों का समावेश था.महाप्रबंधक ने सभी विषयों पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा कि बल्लारशाह कुर्ला को डेली एवं काजीपेठ पुणे को तीन दिन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड नई दिल्ली भेजा गया है.इस मौके पर शेख करीम, सूरज सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे.