नागपुर (वि.प्र.) : भारतीय भोई विकास मंडल की कृती समिती ने महसूल मंत्री व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे इन्हें विदर्भ मच्छिमार संघ की जगह जो विकास के नाम से नस्तनाबूत कर दी थी जिसपर अबतक कोई विकास नही हुआ है और इस जगह को वापीस पाने भोई समाज की विभिन्न संघटनाओं ने शासन के साथ लढाई लडी है जिसके चलते मेट्रो ने भी अपने कदम पीछे लीया है फिरभी अबतक शासन उदासीन है जिसके चलते समाज मे शासन को लेकर नाराजगी है इसलिए झिरोमाईल की विदर्भ विभागीय मच्छिमार संघ की जगह लौटाने की मांग समाज सेवक राहुल जी गौर दिलीप मेश्राम मनोहर भोयर अशोक भोयर अंबादास भोयर ए एन दिघोरे मनोज बावने छत्रपति ठाकरे मुकुंद गोंडाले हेमराज गोंडाले ईश्वर खंगार खेमराज मेश्राम ने की.