बल्लारपुर के सभी सात - बारह ऑनलाइन करें .!

 

भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे की मांग .!

बल्लारपूर (का.प्र.) : भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने महसूल मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले की OSD श्रीमती वंदना सौरंगपते से रवि भवन नागपुर में मुलाकात कर बल्लारपुर तहसील की खेती सहित सभी प्रॉपर्टीज के सात/ बारह ऑनलाइन करने हेतु निवेदन दिया.उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी चंद्रपुर को पत्र लिख संज्ञान लेने को कहा.
दरअसल शासकीय निर्देशानुसार सभी सात बारह ऑनलाइन करना अनिवार्य है.लेकिन बल्लारपुर तहसील में अधिकारियों की लापरवाही से अभी भी करीब 40 प्रतिशत सात बारह ऑनलाइन नहीं किए जाने से लोगों को परेशानी होती है,पटवारी, तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.