बल्लारपूर (का.प्र.) : सामाजिक एकता और महिला स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक उचाईयों तक पहुंचना चाहती हैं, तो उनका स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए, साथ ही सामाजिक एकता भी जरूरी है। यह बातें महिला आघाडी की अध्यक्ष वंदना ताई शामराव पोटे, उपाध्यक्ष किरण ताई संजय बोबडे, और सचिव सोनाली काकडे ने कही। श्री संत तुकाराम सेवा मंडल, बल्लारपूर बामणी द्वारा महिला दिवस का कार्यक्रम 9 मार्च 2025 को रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संत तुकाराम सेवा मंडल, बल्लारपूर बामणी के सहसचिव कमलताई वडस्कर, और माननीय अर्चनाताई देवराव भाऊ भोंगळे, साथ ही संत तुकाराम सेवा मंडल के आजीवन सदस्य माननीय कुंदाताई पावडे, विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अर्चनाताई देवराव भाऊ भोंगळे ने कहा कि स्त्री माँ है, बहन है, पत्नी है, भगिनी है और परिवार का आधार है, इस आधार को सभी को मिलकर बनाए रखना चाहिए। युवाओं को अपने अच्छे विचारों को आचरण में लाना जरूरी है। युवा आघाडी ने सभी महिलाओं को गुलाब के फूल देकर शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सौ शोभाताई माडेकर, सौ अर्चनाताई फरकाडे, सुवर्णाताई कष्टी, और कुमारी आचल काकडे का सहयोग मिला।