दस दिनों में समस्या हल करने का मुख्याधिकारी का आश्वासन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के निर्देश पर बल्लारपुर नगर परिषद सुषमा स्वराज सार्वजनिक वाचनालय में विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की शिकायत के मद्देनजर भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे तथा जिला संगठन महासचिव दिनेश गोंदे ने आज 22 अप्रैल को वाचनालय में भेंट दे कर विद्यार्थियों की समस्याएं सुनीं.
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार 13 में से मात्र दो ही कंप्यूटर शुरू थे.नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है.शनिवार रविवार को लंच रूम बंद रहने से अन्यत्र भोजन करना पड़ता है,दोनों दिन कंप्यूटर हॉल बंद रहता है.कर्मचारी का व्यवहार संतोषजनक नहीं है. छात्राओं के लिए मात्र एक ही कूलर है.
MPSC,UPSC, पुलिस भर्ती ग्रंथ,सहित अनेक परीक्षाओं की पुस्तकों की भी दरकार है.साथ संख्या ज्यादा होने पर नई कुर्सियां भी चाहिए.अजय दुबे ने फोन पर मुख्याधिकारी विशाल वाघ तथा उपमुख्याधिकारी रवींद्र भंडारवार से फोन पर चर्चा की,उन्होंने आश्वासन दिया कि संभवतः अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी.