RSS प्रमुख मोहनजी भागवत के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट .!

भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे की शिकायत पर मामला दर्ज .!

बल्लारपूर (का.प्र.) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS के सर संघचालक मा.श्री मोहन भागवतजी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर पोस्ट करने वाले सरफिरे सदानंद घोड़ेस्वार के खिलाफ भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने बल्लारशाह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बल्लारशाह पुलिस स्टेशन के थानेदार श्याम गव्हाने ने धारा 353 1 B,356 2 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.थानेदार श्री गव्हाने ने बताया कि आरोपी को थाने बुला कर फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट करवा भविष्य में ऐसी हरकत न करने की धारा 168 भा.ना.सु.स. के तहत नोटिस दे कर छोड़ा गया है.इस मौके पर श्रीनिवास कोलावार अध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा बल्लारपुर शहर,दिनेश गोंदे जिला संगठन महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा,संदीप पोडे जिला महासचिव भाजयुमो, शेख करीम जिला उपाध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा,भाजपा नेता बबलू सिंह ठाकुर, जामा मस्जिद सदर शेख उस्मान, मनोज कुमार वर्मा, मूलचंद वर्मा, नितिन पादे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.