भोई कहार केवट निषाद समाज का विद्यार्थी सत्कार व मातृत्व दिन कार्यक्रम संपन्न .!

नागपुर (वि.प्र.) : प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोई समाज पंच कमेटी के तत्वधान मे भोई कहार केवट निषाद समाज का विद्यार्थी सत्कार व मातृत्व दिन कार्यक्रम दिन रविवार दिनांक 25/05/2025 को महर्षी नाथूबाबा धाम निषाद नगरी नागपूर महाराष्ट्र मे मनाया गया! कुल 80 विद्यार्थीयों  का सत्कार किया गया! विशेष कर 10वी व 12 वी के  विद्यार्थीयों ने अपनी सफलता से अपने माता पिता व संपूर्ण समाज का नाम रोशन किया! जिसमे 10 वी एस.एस.सी बोर्ड मे इशान अजय गौर ने 95 प्रतिशत, अनमोल जयप्रकाश कहार 93 प्रतिशत, रिद्धी सुनील गौर 92 प्रतिशत, आर्यमान अनिल गौर 88 प्रतिशत,शोर्या सुरज गौर 85.80 प्रतिशत अंशुमल अनिल कहार 84.40 प्रतिशत, वंशिका नितेश नायक 82 प्रतिशत, प्राप्त किए उसी तरह सी.बी.एस.इ 10 वी बोर्ड मे हिमांशू मनीष नायक 87 प्रतिशत प्राप्त किए वैसे ही आय.सी.एस.इ 10 वी बोर्ड मे भावेश प्रवीण गौर ने 81 प्रतिशत प्राप्त किए व एच.एस.सी 12 वी बोर्ड मे विवान दिनेश गौर 69.67प्रतिशत, गौरव गोपाल गौर 69.33 प्रतिशत,द्रिष्टी संजय नायक 63प्रतिशत प्राप्त किए इन सभी विद्यार्थियों को भोई समाज पंच कमेटी ने सम्मानित किया! इसी अवसर पर 10 वी 12वी मे सफल हुए विद्यार्थीयों के माँताओं का सत्कार विश्व मातृत्व दिन के अवसर पर किया गया!कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर जी करतार विराजित थे! कार्यक्रम का संपूर्ण नियोजन व सूत्रसंचालन कमेटी सचिव राहुल जी गौर ने किया! प्रमुख अतिथी के रूप मे उपाध्यक्ष मोतीलाल गौर, कोषाध्यक्ष मनीष बाथो, कार्यकारणी सदस्य राजेश गौर, अनिल गौर, श्यामलाल गौर श्रीमती कला रामलाल नायक, खुशियाल नायक,सुधीर गौर उपस्थित थे! कार्यक्रम सफलतार्थ सीमा गौर, निर्मला गौर इत्यादी यों ने परिश्रम लिया! आभार कला नायक ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".