बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर होने के कारण यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है .. दूसरा अनारक्षित काउंटर 24 घंटे में से केवल 8 घंटे ही खुला रहता है .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्हारशाह रेलवे स्टेशन, मध्य रेलवे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र और दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र की ओर ट्रेनें चलती हैं। बल्हारशाह रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेनें (मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और मालगाड़ियाँ) गुजरती हैं। इनमें गोंदिया पैसेंजर प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे, नंदीग्राम एक्सप्रेस 9:15 बजे, गोंदिया पैसेंजर दोपहर 2:30 और 4:30 बजे तथा वर्धा पैसेंजर ट्रेन शाम 6:15 बजे रवाना होती है। हजारों सामान्य यात्री (भद्रावती, वरोरा, माजरी, हिंगणघाट, सेवाग्राम, वर्धा, वणी, आदिलाबाद, मूल, शिंदेवाही, नागभीड़, ब्रह्मपुरी, वडसा और गोंदिया) के लिए यात्रा करते हैं,
लेकिन केवल एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर होने के कारण यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेलवे प्रशासन ने दो अनारक्षित टिकट काउंटर बनाए हैं, लेकिन दूसरा काउंटर 24 घंटे में केवल 8 घंटे ही खुला रहता है। इस कारण कई बार यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। यात्रियों का कहना है कि कहीं जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के चक्कर में किसी दिन दुर्घटना हो गई तो क्या रेलवे प्रशासन तब जागेगा? इसीलिए, रेलवे यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि दूसरा अनारक्षित टिकट काउंटर जल्द से जल्द 24 घंटे चालू रखा जाए।
---
बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर सामान्य यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन को दूसरा अनारक्षित टिकट काउंटर 24 घंटे चालू रखना चाहिए। आगामी दिनों में नागपुर में होने वाली डीआरयूसीसी (डिवीजनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमेटी) की बैठक में हम यह मांग सामान्य यात्रियों की ओर से रखेंगे।
सदस्य, नागपुर मंडल, मध्य रेलवे.