महर्षी नाथुबाबा धाम में बारह ज्योतिर्लिंग पूजन .!

नागपुर (वि.प्र.) : पिछले छः वर्ष से महर्षी नाथुबाबा धाम निषाद नगरी भोईपुरा में बारह ज्योतिर्लिंग पूजन प्रारंभ है इस वर्ष भी २४ जूलाई से ४ अगस्त तक बारह ज्योतिर्लिंग पूजन दोपहर १२ से ३ बजे तक होंगा पूजा के शुरुआत में महर्षी नाथुबाबा, अन्नपूर्णा, श्री गणेश जी विष्णु लक्ष्मी नौ ग्रह का यजमानों द्वारा पूजन होता है उसके पश्चात सभी शिवभक्त बारह ज्योतिर्लिंग का अभिषेक पूजन करते है! पूजा के पश्चात प्रसाद वितरित होता है, उसी तरह: संपूर्ण बारह दिन कोल्हार नदी में शिवलिंग विसर्जित किए जाते है! पूजन को सफल बनाने भोई कहार केवट निषाद समाज के उसी तरह: बजेरिया क्षेत्र के शिवभक्त मेहनत लेते है! मुख्यरूप से भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार,सचिव राहुल जी गौर, नंदकिशोर गौर, कला नायक, मनीष बाथो,निर्मला गौर,उमा गौर, संगीता करतार, कौसलबाई गौर, नीतू गौर इत्यादी शिवभक्त अथक परिश्रम लेते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".