नागपुर (वि.प्र.) : रविवार दिनांक 06/07/2025 को महर्षी नाथूबाबा धाम निषाद नगरी भोईपुरा नागपुर यहां किशोर करतार इनकी अध्यक्षता में विभिन्न हिंदी भाषी समाज की सभा आयोजित की गई! भायखला में हिंदी समाज के व्यापारी केडिया की दुकान में मराठी भाषा ना बोलने के लिए तोड़ फोड़ की घटना का विरोध करने के लिए सभा आयोजित की गई थी! किशोर करतार, दिनेश यादव, प्रल्हाद नायक, नोखेलाल गौर, मनीष बाथो, नंदूलाल नायक ने अपने वक्तव्य मे कहा की भारत में लोकशाही है,देश संविधान से चलता है ना की किसी पार्टी विचार से मुंबई में जो घटना हुई यह पूर्णत: संविधान का उलंघन है! जाती भेद और भाषा भेद करने पर कठोर कारवाई का प्रावधान संविधान में है! निखिल गौर,सीमा गौर, राधा गौर, निर्मला गौर ने अपने वक्तव्य मे कहा की जो लोग हिंदू होकर हिंदू पर हाथ उठानेवाले कृत्य करते है वे पहले यह बताए हम स्वतंत्र भारत में है की पाकिस्तान में यदि भारत मे भारतीय होकर भारत के मूलनिवासी हिन्दी भाषियों पर हाथ उठाया जाना भारत की विचारधारा नहीं हो सकती! इसलिए आयोजक राहुल जी गौर ने हिन्दी भाषीयों की रक्षा के लिये हिन्दी भाषी रक्षक संघ निर्मित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभा मे मंजूरी प्रदान की गई! सभा में खुशाल नायक, बंसीलाल गौर, मोहनलाल बाथो, आयुष गौर, यजविंदर गौर, आदित्य महेश गौर उपस्थीत थे।