तिरुपति बालाजी की प्रतिमा भेंट कर शुभकामना दी ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : चिमूर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय बंटी भाऊ भांगडिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बल्लारपुर के पूर्व नगराध्यक्ष लखन सिंह जी चंदेल के हाथों भगवान वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी की प्रतिमा भेंट की गई और पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस युवक जिला अध्यक्ष राकेश सोमाणी, सुमित (गोलू) डोहणे, रघुवीर सोमाणी, अभिषेक मालू, दिनेश आसवानी, आकाश गिदवानी, बबलू चव्हाण, शुभम लभाने, चेतन भोगले और आरिफ भाई उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".